Monday, April 21, 2025
Homeमुंगेलीनाबालिक के साथ हैवानियत की इंतहा करने वाला नराधम आरोपी-फाँसी की मांग

नाबालिक के साथ हैवानियत की इंतहा करने वाला नराधम आरोपी-फाँसी की मांग

मुंगेली। मुंगेली के ग्रामीण इलाके से आई इस दिल दहला देने वाले घटना से सनसनी फैल गई है। जिसने भी इस घटना को सुना उसका मन आक्रोश से भर गया। लोग नाबालिक के साथ ऐसा जघन्य कांड करने वाले नराधम को जनता के हवाले करने की मांग करते दिखे। पूरी घटना मुंगेली के समीप एक गांव की है। जहां मासूम बालिका घर पर अकेली थी।उसके माता पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे। तभी पड़ोसी युवक बदनीयती और दुष्कर्म की नीयत से नाबालिग के घर मे घुस गया और नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। जिसका नाबालिग ने पुरजोर विरोध किया..नाबालिग के विरोध से बौखलाए आरोपी युवक ने हैवानियत भरी घटना को अंजाम दिया और अपने साथ लाया मिट्टी तेल छिड़क कर नाबालिग को जिंदा जला दिया..इस अप्रत्याशित घटना से आग से जलती हुई मासूम,चीखते चिल्लाते घर से बाहर निकली। जिससे आसपास मौजूद ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग बुझायी, और 108 संजीवनी वाहन से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां जिंदगी और मौत से लड़ती नाबालिग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया..मामले की जानकारी लगते ही मुंगेली पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरोपी बबलू भास्कर को पुलिस हिरासत में लेकर छेडख़ानी की धारा 354,हत्या की धारा 302, पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया जा रहा है..नाबालिग का मृत्यु पूर्व कथन भी लिया गया है‌। जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है वही हफ्ते भर में मुंगेली में नाबालिगों से दुष्कर्म छेडख़ानी की यह तीसरी चौथी घटना है। जो दर्शा रही है जिले में मासूमो से होने वाली घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। और समाज मे इंसान की शक्ल में ऐसे हैवान भेड़िए खुले में घूम रहे जो मासूम नाबालिग से ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आम लोगों का कहना है कि ऐसे नराधम राक्षस को फांसी की सजा ही होनी चाहिए और वह भी जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments