कोरबा(खटपट न्यूज़)। बालको/वेदांता से निकलने वाले राखड़ को खपाने के लिए ब्लैक स्मिथ कंपनी को ठेका मिला है। ब्लैक स्मिथ कंपनी इस राखड़ को जहाँ-तहाँ फेंक कर जिले को प्रदूषित कर रही है।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने इस पर आपत्ति जताई है। क्रांति सेना के प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी का कहना है कि जो 15 साल भाजपा के शासनकाल में नही हुआ वो अब हो रहा है। खुलेआम प्रदूषण फैलाया जा रहा है। क्या 2 साल के राज में पूरा तंत्र ध्वस्त हो गया है?
दिलीप मिरी ने जारी बयान में कहा है कि कोरबा जिला औद्योगिक नगरी के साथ-साथ भारतीय संविधान की 5वीं अनुसूची में आता है। यहाँ बालको/वेदांता से निकलने वाले राखड़ को खपाने के लिए ब्लैक स्मिथ कंपनी को ठेका मिला है,जो इस राखड़ को जहाँ- तहां फेंक कर जिले को प्रदूषित कर रहा है। बालको से रिंग रोड रिसदी होते हुए उरगा मार्ग में सड़क किनारे राखड़ को फेंक कर वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं। इससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के पर्यावरण संरक्षण मंडल कोरबा के क्षेत्रिय अधिकारी रामरतन से बात हुई जिनका भी मानना है कि ये ग़लत हुआ है और वे भी बालको के अधिकारी को साथ लेकर निरीक्षण करा चुके हैं। दिलीप मिरी ने बताया कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की टीम ने फ़ोन के माध्यम से 3 दिवस के भीतर सब ठीक करने हेतु पर्यावरण अधिकारी से आग्रह किया है। पर्यावरण संरक्षण अधिकारी ने सब ठीक करने का आश्वासन दिया है। अगर 3 दिवस के भीतर राख डंपिंग में अनियमितता को ठीक नहीं किया गया तो पर्यावरण संरक्षण मंडल कोरबा कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की जवाबदेही उसी विभाग की होगी।