कोरबा/रायपुर (खटपट न्यूज़) । राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारी का आईएएस अवार्ड हो गया है। भारत सरकार ने सभी अधिकारियों के आईएएस अवार्ड को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन अधिकारियों को आईएएस अवार्ड हुआ है, उनमें जयश्री जैन, चंदन संजय त्रिपाठी, प्रियंका ऋषि मोहबिया, फरिहा आलम, रोहतिमा यादव, दीपक कुमार अग्रवाल और तुलिका प्रजापति शामिल हैं।
इस बार प्रमोशन से बनने वाले आईएएस के सात पदों के लिए 21 डिप्टी कलेक्टरों के नाम भारत सरकार को भेजे गए थे। इनमें तीन नाम सीनियर अफसरों के थे। अरबिंद एक्का 99 बैच, संतोष देवांगन 2000 और हिना नेताम 2002 बैच। गोपनीय चरित्रावली के चक्कर में इन तीनों अधिकारियों का नाम कट गया। आईएएस अवार्ड के लिए सभी सीआर ‘क’ होना चाहिए लेकिन, तीनों के कई बार सीआर ‘ख’ मिला है।