Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबासीएम ने कहा- अधिकारी जिस पद पर जिस काम के लिए...

सीएम ने कहा- अधिकारी जिस पद पर जिस काम के लिए बैठे हैं उसके अनुरूप काम सही ढंग से हो….आईएएस, आईएफएस, आईपीएस के भी बच्चे जाएं सरकारी स्कूल…

कोरबा (खटपट न्यूज़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को ओपन थियेटर सतरेंगा में जिले के सभी विभागों के अधिकारियों से पारिवारिक माहौल में बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों से उनका परिचय पूछा और उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी भी ली।

श्री बघेल ने जिले में अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा तत्पर होकर निष्ठा और ईमानदारी से लोगों की सेवा में लगे रहने की बात कही। मुख्यमंत्री ने  जिले में चल रहे कार्यों और योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिस पद के लिए और जिस काम के लिए बैठे हैं उसके अनुरूप काम सही ढंग से हो ताकि हितग्राहियों को पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने फसल चक्र परिवर्तन पर जोर देते हुए धान का फसल लेने के बाद गेहूं फिर साग-सब्जी उगाकर आय बढ़ाने के लिए किसानों को प्रेरित करने के भी सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने ब्लाक स्तर पर भी अच्छी गुणवत्ता के साथ इंग्लिश मिडियम स्कूल प्रारंभ करने तथा आईएएस, आईएफएस, आईपीएस जैसे सभी अधिकारियों को भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने को कहा। जिससे आम लोगों के बच्चों में समानता और एकता का विकास होगा और गरीब बच्चे भी अंगे्रजी स्कूलो में पढ़ने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

0 तैरते रेस्टोरेंट में चाय का आनंद
पर्यटन स्थल सतरेंगा के रिसाॅर्ट और यहां की प्राकृतिक छटा, शांत वातावरण ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मन मोह लिया। मुख्यमंत्री ने देश-विदेश के पर्यटकों को सतरेंगा आकर वहां की खूबसूरती का आनंद लेने की बात कही। उन्होंने इस सभी विकास कार्यों और सतरेंगा विकास की भविष्य की तैयार योजना के लिए कलेक्टर श्रीमती कौशल की तारीफ की। श्री बघेल ने मंत्री, विधायकों मंगलवार की सुबह क्रूज बोट  में बैठकर नौका विहार किया। अपार जल राशि के बीच बने 25 सीटर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में चाय की चुस्की का आनंद लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments