0 सांसद की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों को मिला प्रतिनिधित्व
कोरबा (खटपट न्यूज़) । संचार मंत्रालय दूर संचार विभाग भारत सरकार द्वारा दूरभाष सलाहकार समिति में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अनुशंसा पर कोरबा जिले से 5 सदस्यों को मनोनित किया गया है। यह पहला अवसर है कि ग्रामीण क्षेत्र से 4 प्रतिनिधि को शामिल किया गया है जिसमें भावेश सिंह बनाफर कोरबी, विष्णु ताम्रकार पाली, मनीष राठौर खरवानी, रूपा मिश्रा कोरबा, सुरेश गुप्ता पाली को टेलीफोन एडवायजरी कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने मनोनित सदस्यों पर विश्वास जताया है कि वे लोकसभा क्षेत्रांतर्गत कोरबा जिले में संचार क्रांति एवं विकास हेतु सतत् प्रयासरत रहेंगे और संचार सेवाओं की बेहतरी को लेकर निरंतर कार्य करेंगे।