कोरबा-दीपका,(खटपट न्यूज़)। भाजपा नेता और उसके साथियों को दीपका पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा है। भाजपा नेता विशाल अग्रवाल पिता डीडी अग्रवाल सहित 6 लोगों को पाली रोड दीपका में जुआ खेलते पकड़ा गया। पाली रोड दीपका दिनेश होटल के बगल में मोमबत्ती की रौशनी में जुआ खेलने की सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली थी। दीपका टीआई हरीश टांडेकर ने बताया कि मौके पर दबिश देकर खुले स्थान पर जुआ खेल रहे इन लोगों को पकड़ कर मोमबत्ती, प्लास्टिक की बोरी तथा कुल जुआ रकम 5620 रूपए बरामद कर जब्त किया गया।
जुआ फड़ से विशाल अग्रवाल पिता दीनदयाल अग्रवाल के अलावा रामदास पिता ज्ञान दास, विकास अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल, दिनेश गोस्वामी पिता नंदकेश्वर, अजय सिंह पिता नवलेश सिंह, रितेश जायसवाल पिता अयोध्या प्रसाद को पकड़कर सभी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 196/20 पर 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।