कोरबा(खटपट न्यूज़)। हसदेव एक्सप्रेस समेत अन्य यात्री ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरू करने को लेकर रेल अधिकारियों की मनमानी से आक्रोशित रेल संघर्ष समिति ने सोमवार को दशहरे के दिन रेल प्रबंधन का पुतला फूंक दिया।
पुराना पवन टॉकिज रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार दोपहर डीआरएम का पुतला दहन को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल और कानून व्यवस्था के लिए जिला पुलिस के अधिकारी व जवान तैनात रहे। पुतला को जलाने से रोकने के लिए कोशिशें भी हुईं और हाथ लगे कुछ हिस्से को नारेबाजी के मध्य फूंका गया। इसके बाद समिति के सदस्यों ने कोरबा रेलखंड के क्षेत्रीय प्रबंधक को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान प्रमुख रूप से समिति के संयोजक रामकिशन अग्रवाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 रवैये से नाराजगी बढ़ी
इधर संघर्ष समिति से हुई पूर्व की टेलीफोनिक चर्चा में मंडल रेल प्रबंधक(डीआरएम) बिलासपुर आलोक सहाय ने कहा है कि बोर्ड के निर्देश अनुसार ट्रेन चलाएंगे, जबकि रेलवे की समय सारिणी से हसदेव एक्सप्रेस का नाम तक हटा दिया गया है। रेलवे की कार्यप्रणाली से संदेह और आक्रोश उपजा है।
0 ये हैं प्रमुख मांगें
* कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस का प्रतिदिन परिचालन ।
* बिकानेर-कोरबा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस शुरू करना ।
* कोरबा-राउरकेला मेमू फास्ट लोकल का प्रतिदिन परिचालन । * 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस व शिवनाथ एक्सप्रेस का कोरबा तक विस्तार ।