कोरबा (खटपट न्यूज)। पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर के पुत्र जिला पंचायत सदस्य संदीप कुमार कंवर और भाजपा नेता व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र पांडेय के पुत्र शिवम पांडेय के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। सृष्टि इंस्टीट्यूट को लेकर जारी विवाद में नेता पुत्रों की बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप जहां सुर्खियों में है वहीं इन दोनों परिवारों के बीच वर्षों से बनी मिठास अब कडु्वाहट में बदलने लगी है। शिवम पांडे ने एक दिन पहले संदीप कंवर के द्वारा अपने परिवारजनों का पीछा करने और पेशेवर अपराधी से पांच लाख रुपए में सौदा कर जान-माल के नुकसान का अंदेशा जताया तो दूसरी ओर संदीप कुमार कंवर ने सभी आरोपों को झूठा व निराधार बताते हुए पांडेय परिवार की कुंडली खोली है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf