रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की इस टीम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की पोजिशन बरकरार है। वो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पार्टी के बने रहेंगे।
वहीं सरोज पांडेय को महासचिव पद से हटाया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के प्रभारी अनिल जैन भी महासचिव की लिस्ट से गायब हैं। उन्हें राष्ट्रीय महासचिव पद की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।
जेपी नड्डा की टीम में कुल 12 उपाध्यक्ष बनाये गये हैं, वहीं 8 राष्ट्रीय महासचिव, 3 ज्वाइंट सेकरेट्री, 13 नेशनल सेकरेट्री और 23 प्रवक्ता बनाये गये हैं। अनिल बुलानी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और प्रभारी होंगे।