कोरबा। कटघोरा विकासखण्ड के बांकीमोंगरा में शांति नगर के रहने वाले एक 52 वर्षीय एसईसीएल कर्मी जो कि ढेलवाडीह भूमिगत खदान में कार्यरत था, बीते दिनों बीमारी की वजह से राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में दाखिल कराया गया था, कल दोपहर तीन बजे उसने दम तोड़ दिया. मृतक पिछले कई महीनों से हर्निया और पेट संबंधी अन्य बीमारियों से ग्रसित था. कुछ दिनों पहले उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें उसका रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था. रायपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के शव को कोरबा भेजने की तैयारी पूरी कर ली है. मृतक एसईसीएल कर्मी के अंतिम संस्कार प्रशासन को निगरानी और स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बांकीमोंगरा क्षेत्र में किया जाएगा.
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf