Wednesday, March 12, 2025
Homeदुर्गओव्हरलोड वाहनों पर थाना पुलिस न करे चालानी कार्यवाही : मो.अकबर

ओव्हरलोड वाहनों पर थाना पुलिस न करे चालानी कार्यवाही : मो.अकबर

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के परिवहन और दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने शुक्रवार को जिले में विकास कार्यों को लेकर विभागीय चर्चा की। बैठक में कुछ समय के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी ऑनलाइन जुड़े थे। प्रभारी मंत्री मो. अकबर ने बैठक के दौरान पुलिस विभाग के उपस्थित अधिकारियों से जानकारी चाही कि जिले में चालानी कार्रवाई कौन करता है, ट्रैफिक पुलिस या लोकल पुलिस? इस पर पुलिस अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि ट्रैफिक पुलिस। यह जानकारी मिलने पर मो. अकबर ने निर्देशित किया कि ओवर लोड वाहनों पर थाना पुलिस कार्रवाई न करे।उन्होंने परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग के कार्यों को लेकर जानकारी ली।
हम आपको बता दें कि दुर्ग ही नहीं, पूरे प्रदेश में थाना पुलिस के द्वारा हाइवे, नेशनल हाइवे सहित आम रोड पर ओव्हरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही अब तक की जा रही है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि इसके पूर्व की भाजपा सरकार में मंत्री राजेश मूणत ने आदेश जारी कर कहा था कि थाना पुलिस नेशनल व स्टेट हाइवे पर वाहनों की चेकिंग न कर अपने मूल कार्यों पर ध्यान दें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments