Wednesday, March 12, 2025
Homeकोरबाकोरबा में 1 वर्ष की बालिका, बांगो बटालियन के 4 जवान सहित...

कोरबा में 1 वर्ष की बालिका, बांगो बटालियन के 4 जवान सहित शहर से लेकर गांव तक 33 नए कोरोना संक्रमित मिले

कोरबा (खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में शनिवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 33 नए कोरोना मरीजो की पहचान की गई है। नए संक्रमित लोगों में 1 साल, 12 साल 13 साल की बच्ची सहित बटालियन के जवान शामिल हैं। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देर रात मिले मरीजों में 25 पुरुष व 8 महिला शामिल हैं। सीआईएसएफ के बाद अब बांगो बटालियन के 4 जवान भी संक्रमित मिले है। छुरी नगर पंचायत के वार्ड 2 से एक वर्ष की बच्ची सहित 4 मरीज, बालको से 5, जेपी कॉलोनी और ग्राम गोढ़ी से 2, सीएसईबी कॉलोनी कोरबा, बुधवारी बाजार, काशी नगर,एमपी नगर,एसईसीएल मानिकपुर,पावर सिटी जमनीपाली, बरबसपुर, पताड़ी लैंको,ओमपुर रजगामार, कुदुरमाल, डिंगापुर, ग्राम कुदमुरा,ग्राम कटबितला,अगारखार दर्री,डोंगदरहा से भी एक- एक मरीजो की पहचान हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments