
कोरबा। कोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत सरमा गांव की एक नाबालिग और महिला से अनाचार करने के मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में ओमनी वैन क्रमांक सीजी-04 एचबी-9967 को बरामद किया गया है। चौकी प्रभारी पीएनएस बघेल ने बताया कि मामले में विनोद साहू मुंगेली, रुक्मणी प्रजापति मितानिन पसान और अमन उर्फ मनीष कोरी बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया है। 14 अगस्त को पीड़ित पक्ष को अमरकंटक जाने का बहाना बनाकर उन्हें गाड़ी में बैठाया गया और कोरबा ले जाने के बाद वापसी में जंगल में इस घटना को अंजाम दिया गया।

पीड़ित ने इस मामले की रिपोर्ट कोरबी चौकी में दर्ज कराई। पुलिस ने 363, 376 पास्को एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया। आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इन्हें आज गिरफ्तार करने के साथ कोर्ट में पेश किया गया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।