Wednesday, March 12, 2025
Homeकोरबानदी-नाले उफान पर, जान जोखिम में डाल ग्रामीण पार कर रहे नाला,...

नदी-नाले उफान पर, जान जोखिम में डाल ग्रामीण पार कर रहे नाला, खतरे की आशंका

कोरबा। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नगर निगम के कई इलाके में जल भराव हो गया है।टीपी नगर, महाराणा प्रताप नगर रोड, रविशंकर नगर,निहारिका के आसपास के अलावा श्रमिक बस्तियो में जल भराव से लोग काफी परेशान है।जिले के नदी, नाले भी उफान पर है।नगर निगम क्षेत्र के दादर नाला और वार्ड नम्बर 32 डिगापुर नाला में तेज बहाव के चलते लोगों की आवाजाही बन्द रही। डिगापुर नाला के उस पार कई ऐसे परिवार है जो नाले में तेज बहाव के चलते नाला पार नही कर पा रहे है। पिछले 24 घण्टे से लगभग 30 घरों के 150 से अधिक परिवार फंसे है।

वार्ड पार्षद अजय गोड़ ने बताया की 48 घण्टे से हो रही रुक रुक कर बारिश के चलते नाला उफान पर है। लोग नाला पार नहीं कर पा रहे हैं। जरूरी काम आने पर जान जोखिम में डाल कर ग्रामीण एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर नाला पार कर रहे हैंं इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

नाले में अधिक उफान होने के चलते लोग मजदूरी करने नही जा पा रहे हैंं। ऐसे में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।देर रात से बिजली खम्भे का तार टूटने के कारण लाइट बन्द है । घर में अंधेरा होने से सांप बिच्छू का भय ग्रामीणों को सता रहा है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments