0 अहिराज सर्प घूम रहा था आंगन में
कोरबा(खटपट न्यूज़)। आधी रात मौत का सामान घर में घुसते देख घर वालों की हालत ख़राब हो गई। अमूमन रात के अंधेरे में निकलने वाला अहिराज आंगन में घूम रहा था।
मौसम के अचानक बदलाव से ज़मीन में रेंगने वाली मौत भी अब दिखने लगी है। बालको के बेला कछार क्षेत्र में कल रात 12 बजे पूरा परिवार सोने की तैयारी कर रहा था तभी आंगन में एक चमकदार सर्प ज़मीन पर रेंगता हुआ दिखाई दिया। थोड़ा पास जाकर देखा तो 5 फीट लम्बा अहिराज सांप था। फिर क्या,घर वालों की डर से हालत ख़राब हो गई।
घर वालों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया। आधे घण्टे के पश्चात जितेन्द्र सारथी मौके पर पहुंचे और विशालकाय अहिराज को रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया तब जाकर घर वालों ने राहत की सांस ली और रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जितेन्द्र सारथी ने बताया Banded Krait (अहिराज)बहुत ही जहरीला होता है पर जल्दी से डंसता नहीं हैं। इस सांप का मुख्य आहार डोढ़ीया सांप हैं। यह बारिश के बाद ही निकलते हैं पर मौसम के आचनक बदलाव से निकलने लगे हैं। इस वक्त लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता हैं।
वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा
हेल्प लाइन नंबर
8817534455,7999622151