दुर्ग(खटपट न्यूज़)। होली के जश्न के बीच दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। आरोपी द्वारा शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि उसके साथी फरार बताए जा रहे हैं। पुरानी रंजिश की वजह से मारे गए व्यक्ति की पहचान शुभम राजपूत 23 वर्ष, निवासी मोची मोहल्ला खुर्सीपार, भिलाई के रूप में हुई है। मामले के मुख्य आरोपी सेवक राम निषाद 38 वर्ष निवासी राजीव नगर, खुर्सीपार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी भी कर दी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के बताए अनुसार शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया गया। मुख्य आरोपी को पकड़कर उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।