Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA:ससुर का बदला लेने ट्रांसपोर्टर को धमकाया था, यह है पूरा मामला

KORBA:ससुर का बदला लेने ट्रांसपोर्टर को धमकाया था, यह है पूरा मामला

0 मुख्य आरोपी साथी सहित बिहार से पकड़ाया

कोरबा(खटपट न्यूज़)। ट्रांसपोर्टर के पुत्र को जान से मारने की सुपारी मिलने और नहीं मारने के एवज में रुपए देने की मांग करते हुए पिता-पुत्र को जान की धमकी देने के मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। 2 आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि 18 फरवरी को सिटी कोतवाली अंतर्गत इतवारी बाजार के निवासी ट्रांसपोर्टर कृपाल सिंह को मोबाइल से फोन कर जान की धमकी दी व उंसके पुत्र गुरमीत सिंह को मारने के लिए सुपारी मिलना बताया। जान बचाने के लिए रुपये देने कहा गया।पैसा देने पर नहीं मारेंगे कहा गया। इस धमकी की रिपोर्ट पर कोतवाली में धारा 386, 507 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विवेचना शुरू की गई। साइबर सेल की मदद से कथित फोनकर्ता का लोकेशन बिहार में पता चलने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रूपक शर्मा तथा सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम बिहार भेजी गई। टीम द्वारा मुख्य आरोपी राजकुमार उर्फ सोनू पिता प्रमोद कुमार पासवान 20 वर्ष व साथी धीरज कुमार पिता भिखारी कुमार साहू 19 वर्ष दोनों निवासी ग्राम नवाहीड थाना अकोली गोला, जिला रोहतास बिहार को गिरफ्तार कर कोरबा लाया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा गुनाह स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया।
0 ससुर के पैसे काट लेता था ट्रांसपोर्टर,इसी का बदला लिया
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी राजकुमार का ससुर, कृपाल सिंह के यहां ट्रक चलाता है। ट्रक का एक्सीडेंट हो जाने, कहीं ठोका जाने पर कृपाल सिंह वेतन से पैसा काट लेता था। इस बात से चालक ससुर परेशान रहता था। राजकुमार ससुर के पास कोरबा आया था तब ससुर से इस बात का बातों ही बातों में पता चला। राजकुमार यहां कुछ दिन ठहरा रहा और कृपाल का नंबर हासिल कर लिया। बिहार जाने के बाद ससुर के साथ किए जाने वाले बर्ताव और वेतन कटौती का बदला लेने के लिए अपने साथी के फोन से राजकुमार ने धमकी दी थी व रुपए मांगे थे। बिहार पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक टंकेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, आरक्षक अरुण तिर्की, राकेश खूंटे, रवि चौबे की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments