Thursday, February 6, 2025
HomeUncategorizedआंगनबाड़ी कर्मी केन्द्र से नाराज,राज्य से उम्मीद…जलाई बजट की प्रतियां,आज थाली बजायेंगे

आंगनबाड़ी कर्मी केन्द्र से नाराज,राज्य से उम्मीद…जलाई बजट की प्रतियां,आज थाली बजायेंगे

0 जिला मुख्यालय में कर रहे हैं धरना प्रदर्शन
कोरबा(खटपट न्यूज़)। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को केंद्र सरकार के बजट ने मायूस किया है। अब इन्हें छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार से काफी उम्मीदें हैं और मुखिया भूपेश बघेल की ओर आशा भरी नजरें लगाए बैठे हैं कि आने वाले बजट में कुछ ना कुछ उनके लिए जरूर सौगात दी जाएगी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच, छत्तीसगढ़ के बैनर तले इनके द्वारा मानदेय वृद्धि, पेंशन ग्रेच्युटी,सुखद भविष्य के लिए 23 जनवरी से हड़ताल कर आंदोलन किया जा रहा है। राजधानी रायपुर में महापड़ाव करने के बाद जिला मुख्यालयों में यह प्रदर्शन लगातार जारी है। कोरबा जिले में घंटाघर चौक पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व सहायिका आवाज बुलंद किए हुए हैं। विरोध की कड़ी में इन्होंने केन्द्र सरकार पर नाराजगी जाहिर की है। केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तुत बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के लिए कोई प्रावधान नहीं होने से नाराजगी व्यक्त कर सोमवार को कोरबा सहित प्रदेश भर में केन्द्रीय बजट की प्रति सामूहिक रूप से जलाई गई। कोरबा में आंदोलन का नेतृत्व कर रही श्रीमती वीणा साहू ने बताया कि सरकारों को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए कोरबा सहित सभी जिलों के धरना पंडाल में 7 फरवरी को थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। हड़ताल में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के केन्द्रों में ताला लटक रहा है और विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments