0 भोजन और शराब के बदले डीजल लेने की जोर पकड़ रही प्रथा
कोरबा(खटपट न्यूज)। रुपए और सिक्के के प्रचलन में आने के बाद यूं तो वस्तु विनियम अब बीते दिनों की बात हो गई लेकिन पाली थाना सीमान्तर्गत ढाबा मालिकों और हाइवा-ट्रेलर व टैंकर चालकों के बीच वस्तु विनियम का खेल आज भी जारी है। टायर पंचर दुकान के संचालक भी इस खेल में परस्पर सम्मिलित हैं।
ढाबों में भोजन और शराब के बदले डीजल लेने की प्रथा इन दिनों चल पड़ी है। इसके अलावा अनेक टायर पंचर दुकानों में भी भरपूर तरीके से डीजल-पेट्रोल लेने का कार्य जारी है। इस प्रथा के चलते जहां वाहन मालिक कंगाली के दौर से गुजर रहे हैं वहीं ढाबा तथा टायर दुकान संचालक डीजल-पेट्रोल बेचकर मालामाल हो रहे हंै। पाली से बिलासपुर मुख्य मार्ग पर बगदेवा के मध्य अधिकांश ढाबा एवं टायर पंचर दुकानों में वस्तु विनियम का यह खुला खेल बेखौफ जारी है जिसमें पाली नगर सीमा के राघवेंद्र ढाबा के अलावा कोरबा जिले की सीमा पर ग्राम चेपा स्थित एहसान टायर दुकान, इलताफ टायर दुकान, तौहीद टायर, अयूब टायर व विराट ढाबा जहां कोयला लोड तथा डीजल-पेट्रोल लेकर अपने गतंव्य की ओर निकलने वाले भारी वाहनों के ड्राइवर अब पेट्रोल-डीजल खपाने लगे हैं। कई ढाबों में तो वाहन चालक खाना और शराब की कीमत रुपए की बजाय डीजल-पेट्रोल से चुकाने लगे हैं। इस तरह चालकों को जहाँ ढाबों में शराब-कबाब के बदले जेब ढीला करने की जरूरत नहीं हो रही तो वहीं टायर पंचर दुकानों में भी दो नंबरी का शुद्ध आय प्राप्त हो रहा है। चिंतनीय बात यह है कि वस्तु विनियम के इस खेल से स्थानीय पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी वाकिफ हंै लेकिन मामला जिला पुलिस प्रशासन की कार्यवाही का होना बताकर उक्त अवैध कृत्य से पल्ला झाड़ लिए हंै।