कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा जिले के टीपी नगर स्थित पॉम मॉल में 7 अगस्त फ्रेंडशिप डे के अवसर पर बड़ा आयोजन होने जा रहा है। आरजे इवेंट्स द्वारा 7 अगस्त को शाम 4 बजे से डांस, सिंगिंग, फैशन शो, रिल्स कॉम्पीटीशन के साथं रायपुर के प्रसिद्ध सिंगर चंदन सरकार, आयशा, शिवानी एवं राहुल बैंड के द्वारा लाइव प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन में कोरबा के कलाकारों को भी अपना हूनर दिखाने मंच प्रदान किया जा रहा है। बता दें कि आरजे इवेंंट्स ने 4 अगस्त 2019 को तेरा यार हूं मैं… का सीजन-1 प्रोग्राम किया था। विगत 2 वर्षों में कोविड-19 के कारण कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था लेकिन इस वर्ष यह आयोजन फ्रेंडशिप डे पर 7 अगस्त रविवार को किया जाएगा। आरजे इवेंट्स के डायरेक्टर राकेश चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपना पंजीयन 7 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक करवा सकते हैं।