Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकोरबा:बेटा निकला मां और बहन का कातिल,नशा की हालत में दिया अंजाम

कोरबा:बेटा निकला मां और बहन का कातिल,नशा की हालत में दिया अंजाम

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना अंतर्गत एसईसीएल की आदर्श नगर कॉलोनी में मां-बेटी की नृशंस हत्या के मामले में बेटा ही हत्यारा निकला। नशे की हालत में उसने अपनी बहन और मां को मौत के घाट उतार दिया। चाकुओं से गोद देने के बाद चाकू को छत पर छुपा दिया था। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के सतत मार्गदर्शन व डॉग स्क्वाड/बाघा की मदद से पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा लिया है। आरोपी अमन दास 19 वर्ष को गिरफ्तार कर मौके से मिले सामानों की जब्ती कर ली गई है। दर्री सीएसपी सुश्री लितेश सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और नशे की हालत में वारदात को करना बताया। उसे नशा की हालत में घर पहुंचने पर फटकार लगाई गई थी।

बता दें कि डीएमक्यू टाइप मकान क्रमांक 16 में एसईसीएल कर्मी की पत्नी एवं बेटी की बाथरूम में खून से लथपथ लाश मिली थी। एसईसीएल कर्मी आरके दास रोज की तरह सुबह करीब 5-6 बजे ड्यूटी पर चले गए थे। इसके बाद सुबह करीब 10-11 बजे पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा। पहले तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया। काफी देर बाद भी दरवाजा खुला था और कोई आते-जाते भी नहीं दिखाई दे रहा था। पड़ोसियों को संदेह हुआ तो घर के अंदर जाकर देखा,वहां बाथरूम में मां और बेटी के खून से लथपथ शव पड़े हुए थे।पड़ोसियों ने पुलिस और आरके दास को सूचना दी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments