Wednesday, December 25, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeUncategorizedDesh-Videshदर्दनाक:खाई में गिरी बस,7 की मौत,45 घायल

दर्दनाक:खाई में गिरी बस,7 की मौत,45 घायल

आंध्रप्रदेश। आंध्र प्रदेश के चित्तूर में शनिवार रात एक बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हो गए. हादसा तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बस चट्टान से खाई में जा गिरी. एसपी तिरुपति ने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आसपास के लोगों को जैसे ही इस हादसे का पता चला, उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी और खुद राहत कार्य में जुट गए. कुछ देर बाद  पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ रेस्क्यू टीमें भी मौके पर पहुंच गई. हालांकि रात में अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही थी. ऐसे में रविवार तड़के उजाला होते ही रेस्क्यू फिर से शुरू किया गया.

रेस्क्यू के कुछ ही देर में टीम ने 7 मृत और 45 घायल लोगों को निकाला. घायलों को फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया. वहां गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी तक की जानकारी में पता चला है कि बस एक सगाई समारोह के लिए जा रही थी. सभी लोगों को उस कार्यक्रम में शामिल होना था. रास्ते में ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बस पहले चट्टान से टकराई और फिर खाई में जा गिरी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments