कोरबा(खटपट न्यूज़)। सर्व शिक्षक संघ जिला कोरबा के द्वारा 28 मार्च को रविवार को पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने हेतु छत्तीसगढ़ शासन के जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन व आभार कार्यक्रम रखा जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित उन सभी शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कोरोना काल में अपनी सेवाएं दी है | यह कार्यक्रम सीनियर क्लब सीएसईबी कोरबा पूर्व में प्रातः 10:30 बजे से आयोजित होगा। इस गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे। राज किशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम कोरबा अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि श्यामसुंदर सोनी सभापति नगर पालिक निगम व सम्मानीय अतिथि विवेक दुबे प्रांत अध्यक्ष सर्व शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ होंगे। प्रांत तथा जिलों के विभिन्न संगठनों की अगुवाई में यह कार्यक्रम संपन्न होगा। प्रांतीय महासचिव विपिन यादव एवं जिला अध्यक्ष कृति लहरे द्वारा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने हेतु जिले के गणमान्यजनों से आग्रह किया गया है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf