कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा-रजगामार मार्ग में रिस्दी के पास देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक बाइक को पिकअप के चालक ने चपेट में ले लिया। भिड़ंत में 2 लोगों के घायल होने की खबर है। रिस्दी मार्ग में एफसीआई गोदाम के सामने मोटर साइकिल क्रमांक सीजी-12एई-5561 व पिकअप वाहन में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ ही इनके सवारों को भी काफी चोटें आई है। समाचार लिखे जाने तक इन घायलों और इनकी स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है। सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस के जरिए इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर रामपुर चौकी की पेट्रोलिंग व डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। दूसरी ओर हादसे के बाद भागे पिकअप चालक को सूचना पर घेराबंदी करते हुए पुलिस ने शारदा विहार मार्ग से पकड़ लिया है। दुर्घटना कारित पिकअप की जब्ती कर ली गई है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf