बालको का एक युवक राजस्थान के बैंक की मिलीभगत या बड़ी लापरवाही के कारण कर्जदार बन गया। उसकी जानकारी के बिना ही उसके आधार नंबर से किसी और ने बैंक से न सिर्फ कर्ज ले लिया बल्कि किश्त भी जमा नहीं कर रहा। इस तरह की घटना से अब रोजगार के आवेदकों को सजग रहना होगा।
कोरबा(खटपट न्यूज़)। वर्तमान समय जब बेरोजगारी के आलम में युवाओं को बहुत ही आकर्षक पैकेज और बेहतर सुविधाओं वाली नौकरी के विज्ञापन आए दिन देखने को मिलते हैं, बिना पुख्ता किए इनमें आवेदन देना जोखिम भरा हो सकता है। हर आवेदन स्थाई पते के सबूत के तौर पर आधार नम्बर जरूर मांगा जाता है। बस यहीं से ठगी का खेल शुरू हो जाता है।
कुछ यही हुआ कोरबा जिले के बालकोनगर निवासी युवक के साथ। बालकोनगर निवासी प्रभात मिश्रा ने राजस्थान की एक कम्पनी में कम्प्यूटर सेवा से संबंधित हार्डवेयर नेटवर्किंग कार्य के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। आवश्यकतानुसार अपने आधार कार्ड की कापी भी आवेदन के साथ प्रस्तुत किया था। प्रभात मिश्रा के आधार नम्बर का गलत उपयोग करते हुए किसी और व्यक्ति ने प्रभात मिश्रा बनकर राजस्थान से संचालित होने वाली धनी फाईनेंसियल कम्पनी से लोन ले लिया और पूरा पता प्रभात मिश्रा के बालकोनगर का ही दिया। सम्भवत: फर्जीवाड़ा करने की जल्दबाजी में राजस्थान के प्रभात मिश्रा नामक व्यक्ति ने बालकोनगर के प्रभात मिश्रा का मोबाईल नम्बर नोट करना जरूरी नहीं समझा और कोई दूसरा मोबाईल नम्बर 8768146676 नम्बर लोन दस्तावेजों में दर्ज कराया जो सम्भवत: 6 जनवरी 2022 से उपयोग में लाया जा रहा है। चूंकि वह व्यक्ति धनी बैंक में दस्तावेज प्रस्तुत करने गया होगा अतएव उसने अपना खुद का फोटो लगाया। आश्चर्य की बात है कि उस व्यक्ति द्वारा बैंक से सम्पूर्ण लेन-देन पाली राजस्थान से किया गया है और उसने अपना स्थाई पता बालकोनगर कोरबा छत्तीसगढ़ का दर्ज कराया है। पाली राजस्थान के उस व्यक्ति का स्थानीय पता क्या होगा यह पता नहीं चल पाया है। उससे भी आश्चर्यजनक बात यह है कि बैंक अधिकारियों ने के.वाई.सी. को भी सही पाया है। यदि ऐसा है तो इस फर्जीवाड़े में बैंक या वित्तीय संस्थान के कर्मचारियों की भी मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता। लोन की रकम वापस नहीं करने या किश्तें जमा नहीं करने की स्थिति में कम्पनी के दो कर्मचारी लेनदार प्रभात मिश्रा को खोजते हुए बालकोनगर तक पहुंचे। उन्हीं कर्मचारियों से अन्य जानकारियां और दस्तावेज प्राप्त हुए हैं।
0 आवेदन से पहले कर लें पूरी पड़ताल
उपरोक्त प्रकरण से खासकर बेरोजगार युवाओं को यह जरूर सीख लेनी चाहिए कि कहीं भी नौकरी के लिए आवेदन करने के पहले पूरी पड़ताल कर लें और कम्पनी के संबंध में आवश्यक जानकारियों से संतुष्ट होने के बाद ही आवेदन के साथ अपने निजी दस्तावेजों का विवरण दें अन्यथा धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। वैसे भी कम समय में,कम मेहनत कर ज्यादा पैसे कमाने का झांसा देने वाली अनेक कंपनियां बाजार में उतर चुकी हैं। ठगी के मामलों में बैंकों के प्रबंधन भी अपने जिम्मेदारियों से बचने की भूमिका में ज्यादातर नजर आ रहे हैं।