Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबानिगम की साधारण सभा 31 मार्च को, पक्ष-विपक्ष अपनी-अपनी तैयारियों में

निगम की साधारण सभा 31 मार्च को, पक्ष-विपक्ष अपनी-अपनी तैयारियों में

कोरबा(खटपट न्यूज़)। नगर पालिक निगम की सामान्य सभा इस वित्तीय वर्ष 2021-2022 की समाप्ति तिथि 31 मार्च को होने जा रही है। प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम में सामान्य सभा की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी।
सामान्य सभा में पिछले दिनों मेयर इन काउंसिल द्वारा पारित निगम के पुनरीक्षित बजट वर्ष 2021-22 एवं बजट वर्ष 2022-23 को अंगीकृत करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही निगम के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो, नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुड़े कार्यो सहित अन्य विषयों से संबंधित प्रस्तावों को भी सदन में चर्चा के लिए रखा जाएगा। सामान्य सभा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के द्वारा अपनी-अपनी तैयारियां की जा रही हैं।
बता दें कि पिछले दिनों साकेत भवन में हुई एमआईसी की बैठक के दौरान कटघोरा-हरदीबाजार-बलौदा-अकलतरा मार्ग (इंडस्ट्रीयल कारीडोर) के निर्माण कार्य में मार्ग के किनारे आने वाले पाईप लाईन विस्थापन कार्य, 14वें वित्त आयोग अंतर्गत वाहन की खरीदी, निगम क्षेत्रांतर्गत पेयजल व्यवस्था स्थापित विभिन्न क्षमता के मोनोब्लाक मोटरपम्प सबमर्शिवल मोटरपम्प एवं पैनल बोर्ड के मरम्मत कार्य हेतु वार्षिक दर निर्धारण, जलप्रदाय संधारण कार्य हेतु विविध सामग्री की खरीदी हेतु वार्षिक दर निर्धारण, जल उपाचार संयंत्र में फिल्डर मीडिया संबंधी कार्य, सड़क के मध्य विद्युत पोल पर विज्ञापन बोर्ड लगाने संबंधी, शिलान्यास पत्थर हेतु वार्षिक दर निर्धारण व सामग्री की खरीदी, डामरीकृत सड़कों के मरम्मत संधारण कार्य, 15वें वित्त आयोग अंतर्गत वाहन मशीन उपकरण क्रय, नाली बिल्डिंग व सीमेंट कांक्रीट रोड मरम्मत व संधारण कार्य, वार्ड क्र. 16 में सी.सी. रोड निर्माण, सामुदायिक शौचालयों का संचालन, विभिन्न भवनों का लीज नवीनीकरण, जल आवर्धन फेस-1 संधारण संचालन कार्य, सीवरलाईन तथा एस.टी.पी. निर्माण कार्य, रोड स्वीपिंग मशीन क्रय, वाहन मरम्मत सहित अन्य विभिन्न प्रस्तावों पर मेयर इन काउंसिल द्वारा सर्वसम्मति से आवश्यक निर्णय लिए जा चुके हैं। अब इन सभी एजेंडों को सामान्य सभा में पारित कराना है। बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल का कहना है कि इसमें नया कुछ नहीं है बल्कि पिछले साल का ही कॉपी पेस्ट है। निगम क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हुए हैं, पुरजोर विरोध किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments