Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeदुर्गमहाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ पहुंचे दो बच्चे मिले कोविड पॉजिटिव, नए स्ट्रेन होने...

महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ पहुंचे दो बच्चे मिले कोविड पॉजिटिव, नए स्ट्रेन होने का अंदेशा…

दुर्ग। मुंबई, महाराष्ट्र से 7 अक्टूबर को सड़क मार्ग से जरिए दुर्ग पहुंचे एक परिवार दो बच्चों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उपचार के लिए दाखिल 6 और 12 साल के दोनों बच्चों में कोरोना में नए स्ट्रेन होने का संदेह जताया जा रहा है. सीएमएचओ ने नए स्ट्रेन की जांच के लिए दोनों बच्चों के सैंपल रायपुर भेजने की बात कही है

जानकारी के अनुसार, इसलिए उनके कोरोना में नए स्ट्रेन होने का संदेह जताया जा रहा है। इसके अलावा इसी दिन जिले में तीन अन्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीर है। CMHO का कहना है कि दोनों बच्चों का सैंपल नए स्ट्रेन की जांच के लिए रायपुर भेजा जाएगा।​

सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ने बताया कि मॉडल टाउन में रहने वाले परिवार के दोनों बच्चे मुंबई से आए हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है, दोनों का उपचार करने के साथ अलग से सैंपल लेकर टेस्ट के लिए रायपुर भेजा गया है. अगर टेस्ट में नए स्ट्रेन की पुष्टि होती है तो आगे के एहतियात बरते जाएंगे. इसके साथ ही परिवार के सदस्यों को क्वारैंटाइन में रहने के लिए कहा गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments