मुंगेली(खटपट न्यूज़)। वैष्णव कबीरपंथी समाज के युवाओ द्वारा रविवार 5 सितम्बर को सुबह 11 बजे जिला मुंगेली में सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित युवाओ के द्वारा महत्वपूर्ण चर्चा की गयी तत्पश्चात सभी की सहमति से वैष्णव कबीरपंथी युवा समाज* का गठन किया गया। सर्वप्रथम सदगुरु कबीर साहेब की पूजा-अर्चना की गयी। बैठक की अध्यक्षता शैलेष वैष्णव ( तखतपुर ) ने की। समाज के उत्थान के लिए विभिन्न चर्चाएं की गयीं। बैठक के अध्यक्ष शैलेष वैष्णव ने चिंता व्यक्त हुए कहा कि समाज की स्थिति अभी गर्त की ओर है। अगर हम युवा अपने समाज के कल्याण में सहयोग नहीं करते हैं तो कुछ दिन में ही हमारे समाज का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा इसलिए हमारे समाज के युवाओ से अपेक्षा है कि वो सहयोग प्रदान करें एवं समाज को एक नई दिशा में ले जाने हेतु सुझाव भी दें। बैठक में उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों में तालमेल बहुत अच्छा रहा और कार्यक्रम लगातार 6 घंटे तक चलता रहा। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश से आये कोमल वैष्णव की समाज के प्रति निष्ठा एवं सेवा भावना से सभी सदस्य गदगद हो उठे एवं उनका सभी ने पुष्पमाला से स्वागत किया । व्यस्त समय में अपना बहुमूल्य वक्त टोहड़ा के सरपंच ख़ूबदास ने भी दिया। उन्होंने भी सामाजिक विकास में अपने विचारों को साझा किया। कार्यक्रम में शैलेश वैष्णव ( बैठक अध्यक्ष ) तखतपुर गौरव वैष्णव ( चितावर )नागेश वैष्णव ( सुरेठा ) मुक्तामणि वैष्णव ( बघररा ) ख़ूबदास वैष्णव ( टोहड़ा ) रवि वैष्णव ( किरारी ) अभिषेक वैष्णव( कुदुरमाल )धर्मेंद्र वैष्णव ( चातरखर ) कोमल वैष्णव ( पाथरगांव ) उपस्थित रहे। इन सभी ने सम्मिलत होकर कार्यक्रम का सफल आयोजन किया ।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf