कोरबा-पोड़ी-उपरोड़ा(खटपट न्यूज़)। सांसद से हुई शिकायत के बाद खंड शिक्षा अधिकारी पोड़ी एलएस जोगी को हटा दिया गया है। आदेश के एक सप्ताह बाद भी वे मुक्त नहीं हुए हैं।. इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के पास अपनी भी फरियाद रखी थी। जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन भारद्वाज ने आदेश जारी करते हुए पोड़ी उपरोड़ा के खंड शिक्षा अधिकारी एस एल जोगी को पाली स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया है लेकिन बीईओ जोगी के लिए काम करने वाले बाबू के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्हें भी हटाने की मांग की गई है। बीईओ कार्यालय में पदस्थ लेखापाल नवरंग को तहसील में अटैच करवा दिया और सहायक ग्रेड 3 छवि कुमार लहरे से लेखापाल का काम कराया जा रहा है जो कार्यशैली को संदेहास्पद बनाता है।
पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड के खंड शिक्षा अधिकारी एसएल जोगी पहले बांगों में बतौर प्राचार्य पदस्थ थे लेकिन अचानक ही बीईओ पदोन्नत होने पर अपने ही मातहत कर्मचारियों पर तानाशाह रवैया अपनाने लगे, जिससे नाराज़ होकर आज उन्ही के कर्मचारीयों ने छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के बैनर तले कोरबा संसद श्रीमती ज्योत्सना महंत व जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत पत्र में बताया कि पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस एल जोगी द्वारा शिक्षकों को विभिन्न प्रकार से मानसिक आर्थिक व शारीरिक प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. सभी शिक्षक परेशान व आक्रोशित हैं.
इनके द्वारा शासन के निर्देशानुसार शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है, जिससे शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. इनके द्वारा शिक्षक व छात्र हित मैं शिक्षक संगठन द्वारा विपरीत समय में जैसे शिक्षक की मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति आर्थिक सहायता राशि व 40% से अधिक विकलांगरत शिक्षकों को कोविड-19 आदि मैं ड्यूटी से पृथक रखने के लिए इनको नेतागिरी जैसे शब्दों से संबोधन करते हैं. और छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन को समाप्त करना मेरा मुख्य उद्देश्य है ऐसा प्रधान पाठकों एवं सीएसई के बैठक में कई बार दोहरा चुके हैं.
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक में मुख्य पदाधिकारीयों एवं शिक्षकों द्वारा पोंडी उपरोड़ा विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस एल जोगी को हटाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है उन्होंने यह भी बताया की शिक्षकों की मर्यादा व सम्मान तथा शिक्षा व्यवस्था में शिक्षा हित को ध्यान में रखते हुए विकास खंड पोड़ी उपरोड़ा के एसएल जोगी को तत्काल अन्यत्र जगह स्थानांतरित किया जाए. जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले तत्काल संज्ञान लेते हुए आदेश जारी करते हुए आगामी आदेश तक पोंडी उपरोड़ा खंड शिक्षा अधिकारी एस एल जोगी को पाली स्थानांतरित कर दिया है और पाली खण्ड शिक्षाधिकारी डी लाल को पोंडी उपरोड़ा के खंड शिक्षाधिकारी प्रभार दिया है। हालांकि अभी तक दोनों ने अपने प्रभार बदले नहीं हैं।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)