कोरबा,(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को विगत दिनों ज्ञापन सौंपा है। सरकार से कर्मचारियों की पदोन्नति एवं क्रमोन्नति, एरियर्स राशि तथा वेतन वृद्धि को रोकने संबंधी निर्देश को वापस लेने की मांग की गई है। कर्मचारियों को एक जुलाई 2020 एवं 2021 में देय वार्षिक वेतन वृद्धि को रोकने के निर्देश को गलत ठहराया है। इनका मानना है कि राज्य में जब कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के बचाव में राज्य के चिकित्सक, नर्स, मेडिकल एवं पैरा मेडिकल दिन रात सेवाएं दे रहें हैं उन परिस्थितियों में कर्मचारियों के अहितकर निर्णय लेना अमानवीय है। फेडरेशन के सुरेश द्ववेदी, तरूण सिंह राठौर, एमएल यादव, सुरेश पाठक, केआर डहरिया, आरके पांडे, जेपी खरे, प्यारेलाल चौबे, केके खुंटे आदि ने वेतनवृद्धि बहाल करने, कोविड-19 में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का 50 लाख रुपए का बीमा सुनिश्चित करने, मेडिकल पैरामेडिकल स्टॉफ को प्रोत्साहन स्वरूप जोखिम भत्ता के अलावा राज्य के कर्मचारियों व पेंशनरों को जुलाई 2019 एवं जनवरी 2020 से देय महंगाई भत्ते का भुगतान करने की मांग की है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf