0 चिटफंड कंपनियों में जमा निवेशकों की पूंजी वापस दिलाए सरकार
कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता संघ ने कांग्रेस सरकार पर जनघोषणा पत्र के संबंध में स्मरण कराते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र प्रेषित कर चिटफंड कंपनियों से जमा पूंजी को वापस दिलाने की मांग की है।
संघ ने कहा है कि प्रदेश के करीब एक लाख अभिकर्ता व 20 लाख निवेशक परिवार पूंजी वापसी की आस लगाए बैठे हैं। सरकार बनने के पहले पूर्व पीसीसी अध्यक्ष के तौर पर छग अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के प्रत्येक मंच पर श्री बघेल ने घोषणा की थी कि कांग्रेस की सरकार बनते ही छ: माह के भीतर चिटफंड कंपनियों से पीड़ित सभी निवेशकों की जमा पूंजी मय ब्याज वापस किया जाएगा। 18 माह बाद भी कुछ नहीं हो सका है। जमा पूंजी समय पर वापस नहीं मिल पाने की वजह से कई निवेशक आर्थिक तंगी एवं मानसिक तनाव की वजह से आत्महत्या कर चुके हैं। कईयों के बेटियों की शादी रूकी है, अपने बीमार परिजन का इलाज नहीं करा पा रहे हैं और अनेक निवेशक बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित रखने मजबूर हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार ने जल्द कार्रवाई ना होने पर वादाखिलाफी प्रदर्शन व जिला स्तर पर जेलभरो आंदोलन की चेतावनी दी है।