कोरबा(खटपट न्यूज़)। अपनी बहू पर नाराजगी जाहिर करते हुए घर से बाहर निकली महिला को उसके पड़ोसी ने इस गलतफहमी में पीट दिया कि वह उसे गाली दे रही है। महिला के पुत्र ने इसकी रिपोर्ट लिखाई है।दर्री थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी में रहने वाला मोनू यादव रोजी मजदूरी करता है। 9 जुलाई को सुबह मजदूरी करने घर से निकल गया था व पाईप लाईन के पास काम करके शाम करीब 6 बजे घर लौटा। घर आते ही मोनू ने मां के मुंह व होठ से खून निकलता देखा। पूछने पर मां फोटो बाई ने बताया कि वह शाम करीब 4:30 बजे झाड़ू-पोछा करके वापस घर आई और अपनी बहू मुकेश्वरी को घर में झाडू-पोछा नहीं करने तथा गोबर को भी नहीं हटाई हो ऐसे ही पड़ा है, कहते – कहते घर से बाहर निकली तो पड़ोसी विजय बहादुर ने समझा कि उसे गाली दे रही हूँ। यह कहकर पड़ोसी विवाद करने लगा। फोटो बाई ने पड़ोसी को स्पष्ट किया कि वह उन लोगों को गाली- गलौच नहीं कर रही है बल्कि अपनी बहू को गाली दे रही है, फिर भी बिजय बहादुर ने रोज – रोज गाली-गलौच करते हो कहकर फोटो बाई को गालियां दी व जान से मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्का से पीठ एवं चेहरा में मार कर चोट पहुंचाया। मोनू यादव की रिपोर्ट पर विजय बहादुर के विरुद्ध भादवि की धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf