कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिला युवा कांग्रेस द्वारा 9 अगस्त 2021 को भारतीय युवा कांग्रेस का 61 वा स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर घंटाघर में झंडा वंदन कर युवा कांग्रेसियों को शपथ दिलाई गई। युवा कांग्रेस संगठन के उद्दश्यों जा अनुसरण करते हुए आगामी समय में संगठन की मजबूती के लिये करबद्ध हुए।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सपना चौहान विशेष रूप से आमंत्रित थी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और कहा की युवा कांग्रेस वर्षों से कांग्रेस की रीति नीति क़े साथ समन्वय का कार्य करती है एवं समाज क़े हर क्षेत्र में पूरी ऊर्जा क़े साथ युवाओं क़े स्वाभिमान क़े लिए तत्पर रहती है साथ ही साथ उन्होंने प्रदेश एवं देश क़े सभी युवाओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष शहज़ाद आलम ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा कांग्रेस हमेशा से ही,लोगो मे सामाजिक कुरितियो के ख़िलाफ़ , नशा, दहेज़, एवं अंधविश्वास जैसे को लेकर जनजागरण अभियान चलाया है,साथ ही देश के युवाओं को उनके हक़ लिए आवाज़ उठाई है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला महासचिव नरेन्द्र यादव, कोरबा विधानसभा अध्यक्ष बृजभूषण प्रसाद,विवेक श्रीवास ,मोनू कुरेसी, अमित सिंह, अंकित श्रीवास्तव, ओम पटेल, मेहताब अली,राज पटेल राजेश यादव शाहनवाज खान एवं अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
00 सत्या पाल 00(7999281136)