Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeUncategorizedचोर ने दी राहत ! कुत्ता छोड़कर भागा, पुलिस गदगद..खुशी अपार

चोर ने दी राहत ! कुत्ता छोड़कर भागा, पुलिस गदगद..खुशी अपार


कोरबा-दर्री(खटपट न्यूज़)। पुलिस का हमेशा ऐसे चोरों/वारदातियों से पाला पड़ता है जो उसकी मुसीबत बढ़ाते ही हैं। दिन-रात एक कर इन्हें दबोच लेने की सफलता का सुकून भी सफल कर्मियों के चेहरे पर झलकता है। ऐसे वारदातों से इतर एक घटना घट गई जिसने पुलिस को परेशान तो किया पर हम ही ने दर्द दिया है, हम ही दवा देंगे… की तर्ज पर अज्ञात अपराधी ने राहत भी दे डाली। अब पुलिस की खुशी का पारावार न रहा और वह असीम गदगद होती रही इस अनूठी सफलता पर।

दरअसल अजीबोगरीब शिकायत में दर्री थाना क्षेत्र के एचटीपीएस कालोनी आवास क्रमांक एफ 1203 निवासी दीपक प्रकाश मानिकपुरी ने अपने घर के बाहर से लेब्राडोर नस्ल के पालतू कुत्ता के गुम हो जाने की लिखित सूचना दी। आम दिनों में यह कुत्ता घर के आसपास घूमकर लौट आता था लेकिन घटना दिनांक 3 अगस्त को घर नहीं लौटा। 3 दिन तलाश उपरांत 7 अगस्त को थाना में लिखित सूचना दी। वैधानिक कारणों से त्वरित तौर पर चोरी की एफआईआर पुलिस ने दर्ज नहीं की लेकिन तलाश जरूर शुरू कर दी। कुत्ते की तस्वीर पुलिस के पास थी पर तलाशना आसान न था। इस खबर को मीडिया ने सोशल प्लेटफार्म पर हाथों-हाथ लिया। परिणामस्वरूप पुलिस को काफी बड़ी राहत मिली और लेब्राडोर नस्ल के गुम हुए कुत्ता को न तलाश पाने की भद्द पिटने से बच गई। 8 अगस्त की सुबह यह खुशी लेकर आई जब कुत्ते के अज्ञात चोर ने सोशल मीडिया के जरिए खबर वायरल होने और पुलिस के द्वारा तलाश शुरू होने पर अपने पकड़े जाने के भय से कुत्ते को उसके मालिक के घर के पास छोड़ने में ही अपनी भलाई समझी। लेब्राडोर को मालिक ने घर के बाहर देखा तो लपक लिया और दर्री पुलिस को सूचना दी। इस खबर ने प्रभारी राजेश कुमार जांगड़े सहित मातहतों में खुशी का संचार किया। कुत्ते के साथ पालक को थाना में तलब कर सुपुर्दगी के साथ फोटो खिंचवाने का भी उपक्रम किया गया। इस तरह घर पहुंचा कर कुत्ता देने वाले अज्ञात चोर की बदौलत दर्री पुलिस को हरेली तिहार के दिन गदगद कर देने वाली अपार खुशी मिली।

लाल टी-शर्ट में मालिक के साथ लेब्राडोर, पास खड़े टीआई

हालांकि कुत्ता चुराने वाले को तलाशने की चुनौती अभी भी पुलिस के लिए बनी हुई है लेकिन अक्सर माल-मशरूका मिल जाने के बाद ऐसे मामले खात्मा में डाल दिए जाते हैं तो सम्भवतः इस शिकायत का भी निवारण हो गया।
बता दें कि कुछ ऐसी ही माथापच्ची वाली चोरी दीपका थाना क्षेत्र में हो चुकी है। यहां के गौठान से चोरों ने कई क्विंटल गोबर वर्मी टांका से चोरी कर लिया। टीआई हरिश्चन्द्र टांडेकर तो बदल गए पर अभी तक गोबर बरामद हुआ न चोर पकड़े गए। इधर कोतवाली इलाके से चोरी भैसों को राजधानी से तलाश कर टीआई विवेक शर्मा की मातहत टीम लेकर तो आ गई, पर इसके पहले हुई अन्य मालिक के 11 भैसों की चोरी को सुलझाना अब भी चुनौती बना हुआ है
00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments