कोरिया (खटपट न्यूज़)। आईजी सरगुजा रतनलाल डांगी द्वारा सरगुजा रेंज के थानों का आकस्मिक निरीक्षण करने के सम्बंध में जानकारी दी थी। जिस तर्ज पर सरगुजा रेंज आईजी रतनलाल डांगी द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया के साथ थाना बैकुंठपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थानों की साफ-सफाई और कर्मचारियों के टर्न आउट पर विशेष ध्यान देते हुए कोतवाली प्रभारी कमलकांत शुक्ला एवं थाना स्टाफ की तारीफ की, थाना प्रभारी को प्रशंसा इनाम से पुरस्कृत भी किया।
साथ ही लम्बित मर्ग/शिकायत/अपराध को निकालने के निर्देश दिए गये एवं समयावधि पूर्ण होने वाले चीजो को नस्टीकरण करने को कहा गया। आईजी ने जनता से शालीनता से पेश आने एवं उनसे अच्छा बरताव करने को कहा एवं 03 वर्ष से अधिक समय से तैनात कर्मचारियों को अन्यत्र स्थान्तरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया। विदित हो कि श्री डांगी द्वारा पुनः आईजी का प्रभार ग्रहण करने के पश्चात जिला कोरिया में पहला थाना निरीक्षण है एवं इसी तरह निरन्तर आकस्मिक निरीक्षण का सिलसिला चालू रहेगा।
00 सत्या पाल 00(7999281136)