Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाघंटाघर-महाराणा प्रताप चौक मार्ग व दर्री बैराज सड़क का किया गया मरम्मत...

घंटाघर-महाराणा प्रताप चौक मार्ग व दर्री बैराज सड़क का किया गया मरम्मत कार्य

कोरबा (खटपट न्यूज)। घंटाघर से महाराणा प्रताप चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर स्व.बिसाहू दास महंत उद्यान के समीप जीर्ण सड़क का मरम्मत कार्य निगम द्वारा किया गया है। इसी प्रकार दर्री बैराज पुल के ऊपर स्थित सड़क के मरम्मत का कार्य भी सिंचाई विभाग द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे इन दोनों मार्ग पर आवागमन में होने वाली असुविधा दूर  हो सकेगी।
यहां उल्लेखनीय है कि घंटाघर से महाराणा प्रताप चौक की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर केसीसी कालेज के सामने प्रतिवर्ष बरसाती पानी के भराव की स्थिति पैदा होती थी, उक्त जलभराव की स्थिति न बने इस हेतु हाईट को ऊंचा उठाकर नाला का निर्माण कराया गया, जिससे सड़क की हाईट भी बढ़ानी पड़ी थी तथा सड़क लेबल मेंनटेन कर डब्ल्यू.बी.एम. का कार्य किया गया। इसी बीच बरसात शुरू हो जाने के कारण डामरीकरण का कार्य नहीं हो पाया था, परिणाम स्वरूप बारिश व आवागमन के कारण सड़क पर गड्ढे बन गए थे। नगर निगम कोरबा द्वारा उक्त सड़क के मरम्मत का कार्य आज प्रारंभ कर दिया गया है तथा डब्ल्यू.एम.एम. मटेरियल के द्वारा गड्ढों को भरकर एवं ग्रेडर चलाकर लेबलिंग का कार्य कराया गया, जिससे उक्त सड़क पर आवागमन करने में आमजन को अब असुविधा नहीं होगी, बरसात समाप्त हो जाने के तुरंत बाद उक्त सड़क का डामरीकरण कार्य करा दिया जाएगा। इसी प्रकार ध्यानचंद चौक से आगे दर्री बैराज से ऊपर स्थित रोड की स्थिति जीर्ण-शीर्ण थी, निगम द्वारा पूर्व में मरम्मत कार्य कराया गया था, किन्तु वर्षा व भारी वाहनों के आवागमन से उक्त सड़क पर पुनः गड्ढे बन गए थे, इन गड्ढों को भरने व सड़क का सुधार कार्य कर आवागमन सुविधाजनक बनाने हेतु सिंचाई विभाग द्वारा सड़क का मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जो एक-दो दिन में पूर्ण कर लिया जाएगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments