Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeUncategorizedखुद उजाड़ा सुहाग, 6 माह बाद गुम होने की रिपोर्ट, 12 माह...

खुद उजाड़ा सुहाग, 6 माह बाद गुम होने की रिपोर्ट, 12 माह बाद मुंह खोला चश्मदीद ने…मिला कंकाल

0 शराब पीकर विवाद में नाबालिग पुत्र की मदद से दबाया था गला 0 पिकनिक के बहाने शव ले जाकर खाई में फेंक दिया था

कोरबा(खटपट न्यूज़)। 4 बच्चों की माँ ने दूसरा पति बनाया फिर एक दिन उस पति को मारकर नाबालिग पुत्र की मदद से शव को ठिकाने लगा दिया। इसके 6 माह बाद पत्नी ने पति के गुम होने की रिपोर्ट लिखवाई। इसके 12 माह बाद घटना दिनांक के चश्मदीद गवाह ने पुलिस के समक्ष अपना मुंह खोला और कत्ल का राजफाश हो गया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने इस पूरे मामले का खुलासा प्रेस कांफ्रेंस में किया।

लाल घेरे में आरोपी महिला

बताया गया कि 21 मई को सुशीला निषाद ने रामपुर चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पति विमल उर्फ सूर्या वाल्मिकी 8 नवम्बर 2019 की रात से घर से बिना बताये कहीं चला गया है जिसका कुछ पता नहीं चल रहा। रिपोर्ट पर गुम इंसान का प्रकरण दर्ज कर पता-तलाश शुरू किया गया। इस बीच 24 जुलाई को ललित कुमार घोसले ने चौकी में आकर सूचना दिया कि वह पूर्व में अर्टिगा वाहन चलाता था। सूर्या वाल्मिकी तथा उसकी पत्नि सुशीला और उसके नाबालिग बेटे को जानता पहचानता है। 8 नवंबर 2019 की रात में सुशीला निषाद का नाबालिग पुत्र ललित फोन कर बोला कि कल सुबह कॉफी पॉइंट पिकनिक मनाने जाना है। 9 नवंबर 2019 की सुबह अर्टिगा कार लेकर पथरीपारा स्थित उनके मकान गया जहां से सुशीला निषाद व उसके नाबालिग बेटे को लेकर कॉफी प्वाइंट गया। वहां पहुंचने पर सुशीला द्वारा चालक ललित को किसी बहाने से कुछ देर के लिए गाडी से दूर भेजा तथा कुछ देर बाद वापस आने पर देखा कि सुशीला व उसका नाबालिग बेटा गाड़ी से एक चटाई बाहर निकाल कर रोड के किनारे रखे थे। ललित को आते देख कर हड़बड़ा गये और चटाई से सिर व एक हाथ बाहर निकल गया जिसे पास जाकर देखा तो विमल उर्फ सूर्या वाल्मिकी की लाश थी। यह देखकर ललित डर गया और आरोपियो द्वारा पुलिस को या किसी अन्य को सूचित करने पर उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई। जान की डर के वजह से ललित के द्वारा घटना के संबंध में किसी को नहीं बताया गया।

पुलिस को शव बरामद कराता नाबालिग आरोपी

पुलिस ने प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु संदेही सुशीला निषाद एवं उसके नाबालिग पुत्र को तलब कर कड़ी पूछताछ की। जुर्म करना स्वीकार करने पर विशेष टीम सूचक व संदेहियों को साथ लेकर घटना स्थल कॉफी पॉइंट पहुंची।यहां सीएसपी योगेश साहू ने मातहतों व नाबालिग के साथ रस्सा के सहारे खाई में उतर कर शव को तलाशा। खोजबीन करने पर 150 फ़ीट नीचे से एक मानव कंकाल के कुछ अवशेष मिले। विमल उर्फ सूर्या का अधजला एन्ट्री पास, लोहे का कड़ा, पर्स तथा बेल्ट क्षतिग्रस्त हालत में बरामद हुआ जिसकी पहचान मृतक के भाई विनोद कुमार जुगेल वाल्मिकी एवं मां शांति बाई जुगेल वाल्मिकी से करायी गई। इन्होंने उक्त समानों को सूर्या बाल्मिकी का होना बताया। उक्त मानव कंकाल व सामानों को जप्त किया गया।
0 आरोपी ने एक साल पहले ही मृतक से किया था नोटरी विवाह
पूछताछ में आरोपी सुशीला निषाद ने बताया गया कि सूर्या के साथ वर्ष 2018 में नोटरी के समक्ष शादी की थी, शादी के पूर्व पहले पति से सुशीला के चार बच्चे हैं। 2018 में पहले पति से तलाक लेकर कोरबा काम की तलाश में आयी थी जहां सूर्या से नोटरी विवाह किया। सूर्य अक्सर शराब पीकर झगड़ा व मारपीट करता था जिससे परेशान रहती थी। 8 नवम्बर 2019 को सूर्या शराब पीकर घर आया और झगड़ा किया तब नाबालिग पुत्र बीच बचाव करने आया और सूर्या इसे मारने के लिए हाथ उठाया ही था कि पुत्र ने हाथ पकड़ कर पीछे खींच दिया और पत्नी ने सूर्या का गला दबा दिया जिससे मौत हो गई। तब घटना को छुपाने सूर्या के शव को कॉफी प्वाइंट के जंगल में फेंक दिया।
आरोपी सुशीला निषाद 32 साल साकिन ्य/33 हाउसिंग बोर्ड कालोनी रामपुर तथा विधि से संघर्षरत नाबालिग बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

0 इनकी रही अहम भूमिका : उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू, थाना प्रभारी कोतवाली विवेक शर्मा एवं चौकी प्रभारी रामपुर एसआई मयंक मिश्रा के नेतृत्व में एएसआई राकेश गुप्ता, के. के. राठौर, दुर्गेश राठौर सायबर सेल, प्रधान आरक्षक रामसंजीवन वर्मा, आरक्षक गुनाराम सिन्हा, प्रदीप राठौर, प्रशांत सिंह, राकेश जांगडे, सुशील यादव, प्रशांत बंजारे, गगन जायसवाल, महिला आरक्षक अलिशा टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments