0सीएसईबी चौकी पुलिस की कार्यवाही
कोरबा(खटपट न्यूज़)।आज दिनांक 9 जुलाई 2020 को मैगजीन भांठा निवासी कोरबा निवासी 2 लड़कियां पुलिस चौकी सी एस ई बी कोरबा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी ईश्वर साहू पिता देवेन्द्र साहू एवम बीरेंद्र कुमार मानिकपुरी निवासी पम्प हाउस कोरबा के द्वारा इनसे छेड़छाड़ कर अनैतिक सम्बन्ध बनाने की मांग कर रहे है ,नही मानने पर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहे है । बाथरूम में नहाते समय एक नाबालिक के माध्यम से वीडियो बनाने का प्रयास किया है ।उपरोक्त सूचना पर थाना कोतवाली में अप क्र- 611/2020 धारा 354 क,354 ग भा0द0वि0 8 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपीगण को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा अपनी गलती स्वीकार कर एक नाबालिक बालक के माध्यम से वीडियो बनवाने का प्रयास करना स्वीकार किया गया किन्तु बाथरूम का दरवाजा खिड़की बन्द होने सफ़लता नही मिल पाया था । आरोपीगण से मोबाइल बरामद कर जांच किया गया मोबाइल में कोई आपत्तिजनक फ़ोटो /वीडियो नही पाया गया है ।
आरोपीगण को उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है ।