Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeबिलासपुरघुटकू महामाया मंदिर में शुभ मुहूर्त में हुआ घट स्थापना एवं ज्योति...

घुटकू महामाया मंदिर में शुभ मुहूर्त में हुआ घट स्थापना एवं ज्योति प्रज्जवलित

बिलासपुर-घुटकू(खटपट न्यूज़)। माँ आदि शक्ति महामाया सेवा संस्थान घुटक में नवरात्री पर्व का आयोजन किया जा रहा है l मंदिर पुजारी पंडित अंकित गौराहा एवं होमन मिश्रा द्वारा बताया गया कि हिंदू धर्म में नवरात्रि का खास महत्व है. नवरात्रि के नौ दिन मां आदिशक्ति को समर्पित हैं. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है l त्याग, तप, साधना और संयम का महापर्व चैत्र नवरात्र मंगलवार से शुरू हो चूका है। नवरात्र के पहले दिन विधिविधान से घट स्थापना के साथ प्रथम आदिशक्ति मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप का भव्य शृंगार, पूजन किया गया । देवी के निमित्त अखंड ज्योति, तेल ज्योति घृत ज्योति जलाकर भक्त नौ दिन के व्रत का संकल्प लेंगे। घरों और मन्दिरों में नौ दिनों तक श्रद्धापूर्वक मां भगवती की पूजा-अर्चना की जाएगी। जप, तप, यज्ञ, हवन, अनुष्ठान करके भक्त महामारी से मुक्ति की कामना करेंगे। हिन्दू पंचांग के अनुसार, नवरात्र के साथ ही नवसंवत्सर की शुरुआत भी होगी।

चुंकि कोरोना महामारी के कारण बिलासपुर जिले में दिनांक 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया फ्लस्वरुप मंदिर के पट बंद रहेंगे ताकि कोरोना दिशा निर्देश का पूर्ण रूप से पालन हो सकें l दर्शन प्रतिबंधित रहेगा ताकि भीड़ की स्थिति निर्मित ना हो l घुटकू महामाया मंदिर में समस्त तैयारियां पूर्व निर्धारित समय में पूर्ण कर लिया गया जिसमे डॉ विजय देवांगन, अध्यक्ष मुकेश पाठक एवं विष्णु लोनिया उपाध्यक्ष, डॉ किशोर पटेल एवं जगदीश गुप्ता कोषाध्यक्ष,जय प्रकाश पाठक,कृष्णा सोनी, भरत गौरहा,नंदकुमार यादव, संरक्षक सदस्य, हेमंत यादव, राजू साहू,मन्नू धीवर, राकेश सिंघरोल, छोटू धीवर, पंचराम धीवर, भोजराज पटेल सहित बहुत से भक्त जन का सहयोग रहा l यह जानकारी आदि शक्ति सेवा संस्थान के सहसचिव भोजराज पटेल, द्वारा दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments