कटघोरा(खटपट न्यूज़)। रसूखदार दबंगों की दबंगई मीडिया कर्मियों पर भी आजमाई जा रही हैं। इनके बढ़ते हौसलों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है जब मीडिया से जुड़ी युवती को अपनी पहुँच व ताकत का आभास कराते हुए उसे रातों रात उठवा देने की धमकी दी गयी। युवती ने पुलिस से इसकी शिकायत की है।
दरअसल मामला रेत के अवैध परिवहन से जुड़ा है। मीडिया कर्मी युवती को मुखबिर से 11/04/2021 को सूचना मिली थी की ट्रेक्टर के माध्यम से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। मीडिया कर्मी युवती ने अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच कर रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्टर ड्राइवर से जानकारी ली व खबर कव्हरेज के सिलसिले में रेत परिवहन के संबंध में आवश्यक रॉयल्टी दिखाने को कहा। ट्रेक्टर चालक ने रेत परिवहन से सम्बंधित रॉयल्टी प्रस्तुत न कर गोल मोल जवाब दिया। मीडिया कर्मी युवती ने अवैध परिवहन की जानकारी खनिज विभाग को देने की बात कही, तो चालक ने ट्रेक्टर मालिक को फोन कर जानकारी दी। ट्रेक्टर मालिक देवनारायण सिंह पिता नोहर सिंह निवासी बिंझरा मौक़े पर पहुंचा और मीडिया कर्मी युवती से अभद्र व्यवहार कर अपशब्दों की बौझार करने लगा। युवती ने मौके से सीधे थाना कटघोरा पहुँचकर घटना की लिखित सूचना दी। युवती ने ट्रेक्टर मालिक देवनारायण के अभद्र व्यवहार कर धक्का-मुक्की करते हुए गाली- गलौज करने तथा उसकी तरह के छोटे-मोटे पत्रकारों को रातों रात उठवा दूंगा, तुम लोग मेरी पावर व ताकत को नहीं जानते और तुम तो लड़की हो तुम्हे तो कोठे पर बैठा दूंगा, जैसी धमकी दी। मीडिया कर्मी युवती अपने आपको शर्मिंदा होते देख वहाँ से बिना कवरेज किये वापस लौट आई। इस पूरे वाक्या ने यह तो साबित कर दिया कि रसूखदार दबंगो को प्रशासनिक संरक्षण भरपूर मिल रहा है। बिना रॉयल्टी ट्रेक्टर मालिक धड़ल्ले से रेत परिवहन कर रहे हैं। निःसंदेह खनिज विभाग के सुस्त रवैये व संरक्षण से इनके हौसले बुलंद हैं।