कोरबा (खटपट न्यूज)। जिला कांग्रेस कमेटी की अनुमोदित कार्यकारिणी की घोषणा की गई। संगठनों में लंबे समय से सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे कोरबा वार्ड क्रमांक 2 गेरवाघाट निवासी सरवर हुसैन खान को जिला कांग्रेस में सचिव पद का दायित्व मिला है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की अतिरिक्त कार्यकारिणी बुधवार को घोषित की गई। जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान द्वारा घोषित इस सूची में सरवर हुसैन खान को सचिव पद के तौर पर नियुक्त किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव बनाए जाने पर समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। सरवर हुसैन खान ने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उसका पूरी तरह से निर्वहन कर अपने पार्टी संगठन को और भी मजबूत करने कार्य करूँगा ।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf