रायपुर (खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में 11 वर्ष 04 माह के छात्र लिवजोत सिंह अरोरा पिता गुरविंदर सिंह अरोरा ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 10वीं की परीक्षा में बैठने की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। वर्तमान में छात्र कक्षा 5वीं में अध्ययनरत है। छात्र का शासकीय जिला अस्पताल, दुर्ग से आईक्यू टेस्ट करवाया गया जिसकी रिपोर्ट के अनुसार छात्र का आईक्यू 16 वर्ष के उम्र के बराबर है। आईक्यू टेस्ट के आधार पर छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित होना चाहता है। छात्र का आवेदन मंडल की परीक्षा एवं परीक्षाफल समिति में निर्णय हेतु प्रस्तुत किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा विचार-विमर्श करने के उपरांत विशेष प्रकरण मानकर छात्र लिवजोत सिंह अरोरा को वर्ष 2020-21 की कक्षा 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के सचिव प्रोफेसर व्हीके गोयल ने बताया कि समिति के निर्णयानुसार छात्र को कक्षा 10वीं में बैठने की अनुमति प्रदान की गई है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf