Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाचाकूबाजी के आरोपी पकड़ाए, अभाविप नेता का भाई सहित 3 जेल...

चाकूबाजी के आरोपी पकड़ाए, अभाविप नेता का भाई सहित 3 जेल भेजे गए, नाबालिग भेजा गया सुधार गृह….

कोरबा (खटपट न्यूज़)। घंटाघर चौक में 4 दिन पहले हुई चाकूबाजी के मामले में एक नाबालिग सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों में अभाविप नेता का भाई भी शामिल है जो पहले भी चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दे चुका है।

कोरबा सीएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि घटना दिनांक 3 जनवरी को रात करीब 8.45 बजे घंटाघर चौक में एमपी नगर निवासी राबिन सिंह उर्फ विमल जीत सिंह अपने मित्रों राम साहू, हर्षदीप उर्फ आशू, राहुल साहू और वैभव सिंह ठाकुर के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था। इसी समय वहां शरद शुक्ला, पंकज शर्मा, सोमू अग्रवाल व एक अन्य हॉकी स्टीक व चाकू लेकर पहुंचे। पुरानी रंजिश पर गाली-गलौच करते हुए इन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर राबिन सिंह पर भी हमला किया गया। सोमू अग्रवाल ने चाकू से पीठ पर एवं हाकी स्टीक से व नाबालिग ने भी सिर पर वार किया। आशु को भी सिर में चाकू सोमू ने मारा। राबिन सिंह की रिपोर्ट पर पंकज शर्मा पिता रविन्द्र शर्मा 25 वर्ष अमरैय्यापारा, सोमनाथ उर्फ सोमू अग्रवाल पिता स्व. राजू अग्रवाल एलआईजी-76 रविशंकर शुक्ल नगर व शरद शुक्ला पिता सूर्यकांत शुक्ला 19 वर्ष मुड़ापार बाइपास रोड व एक अन्य के विरूद्ध धारा 307, 294, 506, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। विवेचना के दौरान धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया। निशानदेही पर चाकू बरामद कर जप्त किया गया। बता दें कि सोमनाथ उर्फ सोमू अग्रवाल अभाविप नेता बद्री अग्रवाल का भाई है और पूर्व में भी चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे चुका है। अपराध दर्ज कर इनकी तलाश की जा रही थी। सीएसपी श्री शर्मा ने बताया कि आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। 3 बालिग आरोपियों को जिला जेल व विधि से संघषर्रत एक अपचारी बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments