Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबानवाचार : अध्यापन के साथ कलात्मक गतिविधियों से भी जोड़ा जा...

नवाचार : अध्यापन के साथ कलात्मक गतिविधियों से भी जोड़ा जा रहा बच्चों को…

0 डीईओ सतीश पांडेय की पहल पर रोचक हो रहा शिक्षण कार्य

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोविड काल में बच्चों के विद्यालय आने पर रोक है परंतु शिक्षक निरंतर विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर उन्हें पढ़ाई से जोड़ रहे हैं। साथ ही साथ अन्य गतिविधियां करा कर पढ़ाई को रोचक बना रहे हैं। शासकीय विद्यालयों के शिक्षक निरंतर अपनी क्षमता का उपयोग कर बच्चों के ज्ञान में वृद्धि कर रहे हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय ने जिले के शिक्षकों से आव्हान किया है कि वह स्कूल में नवाचार के माध्यम से पढ़ाई कराएं ताकि बच्चों की रुचि बनी रहे। सामाजिक सहभागिता पर ध्यान दें एवं बच्चों से भावनात्मक लगाव रखें। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा की पूर्व माध्यमिक शाला सिंघिया में बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं एवं मोहल्ला क्लास के जरिए अध्यापन से तो जोड़ा ही जा रहा है साथ ही शिक्षिका रीता सिंह एवं विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से बच्चे नियमित शिक्षण सामग्री एवं उपयोगी वस्तुओं का निर्माण करना भी सीख रहे हैं। इस गतिविधि से छात्रों के बीच कक्षाओं में जुड़ने की उत्सुकता बनी रहती है।

प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला के आकस्मिक दौरे के दौरान इस विद्यालय का चयन भी निरीक्षण के लिए किया गया था। अल्प समय में ही शिक्षकों ने विद्यार्थियों के सहयोग से पूरे विद्यालय परिसर को सजा डाला । इस प्रकार शासकीय शिक्षकों द्वारा सामान्य नियमित कार्य से अलग हटकर रोचक कार्य भी बच्चों से कराए जा रहे हैं जिससे उनमें सृजनात्मक शैली का भी विकास होगा और शासन की मंशा कि बच्चे विद्यालय से दूर ना हो वह भी पूरा होगा। साथ ही सरकारी विद्यालयों के प्रति लोगों का दृष्टिकोण भी बदलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments