
दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्धारित कार्यक्रम के तहत पाटन ब्लाॅक के ग्राम खुड़मुड़ा पहुंचे। यह वहीं गांव है, जहां बालाराम सोनकर सहित परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हत्याकांड के बाद परिवार में शेष सदस्यों से मुलाकात की, वहीं परिवार के चार बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा अब सरकार के हवाले कर दिया है। इन बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। वहीं चारों बच्चों के लिए एक लाख रुपए फिक्स डिपाॅजिट किए जाने की बात सीएम बघेल ने की है, तो एक लाख रुपए परिवार को, इन बच्चों के परवरिश के लिए दिया है।