
चिरमिरी (खटपट न्यूज)। चिरमिरी में गुरुवार शाम बंद कोयला खदान धंसने से एक महिला की मौत हो गई। महिला अवैध रूप से कोयला खनन के लिए गई थी। सूचना पर पुलिस ने छ्वष्टक्च की सहायता से करीब 10 फीट नीचे दबे महिला के शव को बाहर निकालवाया। शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कोयला तस्कर अवैध रूप से खनन करवा कर ईंट-भट्टों को बेच रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, बड़ा बाजार से हल्दी बाड़ी जाने वाले मार्ग पर पुरानी सड़क के किनारे कुरासिया की बंद ओपन कास्ट खदान है। गुरुवार दोपहर टिकरापारा निवासी यासमीन (40) अपने साथियों के साथ कोयला खनन के लिए गई थी। तभी मिट्टी धंसने से यासमीन उसमें दब गई। उसके साथियों की सूचना पर पुलिस व स्श्वष्टरु कर्मचारी मौके पर पहुंचे और करीब 10 फीट गहराई से शव बाहर निकाला।