रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों पुलिस सट्टा खिलाने और जुआ खेलने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुढ़ियारी पुलिस ने अलग अलग जगहों पर सट्टा खिलाते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 30 हजार नगदी और सट्टा पट्टी बरामद की है. इसके अलावा जुआ खेलते 5 लोगों को पकड़ा गया है.
आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी करीब 5 हजार रूपये जप्त किये हैं. पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुढ़ियारी थाना इलाके के अलग अलग जगहों पर सट्टा खिलाया जा रहा है और जुआ खेल रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर सूचना के आधार पर दबिश देकर सट्टा खिला रहे 4 आरोपी और जुआ खेल रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों मामलों में करीब 35 हजार रूपये बरामद किये हैं. गुढ़ियारी पुलिस ने सभी 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.