0 महिला के पति की शिकायत पर जांच के बाद एसपी की कार्यवाही
कोरबा,(खटपट न्यूज़)। नगर व जिला पुलिस महकमे में बुधवार के दिन दो आरक्षकों के कारनामों की चर्चा रही। दोपहर में करतला थाना का आरक्षक दिनेश कुमार बाँधे इमारती लकड़ियों के मामले में कार्यवाही की जद में आया तो एक अन्य आरक्षक को पर स्त्री से आशनाई का परिणाम निलंबन के रूप में भुगतना पड़ा है।

जिला पुलिस के सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र में कार्यरत आरक्षक क्र. 445 रामखिलावन डहरिया के विरुद्ध गंभीर शिकायत थी। उसने सिंचाई कालोनी रामपुर निवासी गणेश राम की पत्नी को अपनी पत्नी बतौर घर पर रख लिया था। आरक्षक डहरिया पूर्व से विवाहित और बच्चों का पिता है फिर भी दूसरे की पत्नी को रख लेने से जहां पुलिस की छवि पर विपरीत असर पड़ा वहीं पत्नी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। इधर गणेश राम ने आरक्षक के इस कृत्य की शिकायत पुलिस अधीक्षक के समक्ष की थी। अवलोकन उपरांत शिकायत की गंभीरता को देखते हुए आरक्षक रामखिलावन डहरिया को पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने 18 नवंबर को आदेश जारी कर निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में आरक्षक का मुख्यालय रक्षित केंद्र कोरबा होगा। इस घटना और कार्यवाही की महकमे में भी चर्चा गर्म रही।