
कोरबा(खटपट न्यूज)। पुलिस गाड़ी के सायरन की आवाज सुनकर पकड़े जाने के डर से भागे जुआरी ने तालाब में छलांग लगा दी और गायब हो गया। तीसरे दिन आज जब पुलिस ने उसकी तलाश में फोकटपारा सर्वमंगला रोड निवासी अशोक उर्फ कल्लू नामक गोताखोर तालाब में उतारा तो वो भी गायब हो गया। अब पुलिस ने बिलासपुर से गोताखोरों की टीम बुलाई है। शाम 6 बजे के बाद बिलासपुर की गोताखोरों की टीम कोरबा पहुंची लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण अभियान सुबह शुरू करने की संभावना है। तालाब में कूदे दो लोगों के इस तरह गायब हो जाने से पुलिस के साथ-साथ इन युवकों के परिजन भी हलाकान हैं।

मामला दीपावली की रात का बताया जा रहा है। कोतवाली थानांतर्गत रामसागर पारा निवासी कमल गोड़ व अन्य लोग तालाब के किनारे जुआ खेल रहे थे। इस दौरान सायरन बजाती हुई पुलिस की गश्ती टीम वहां से गुजरी। सायरन की आवाज सुनकर जुआरी भागने लगे। बताया जा रहा है कि भाग रहे कमल गोंड़ व दो अन्य ने तालाब में छलांग लगा दी। कमल को छोड़ दो लोग तो बाहर निकल आये पर इसके अगले दिन 15 नवम्बर को शाम तक कमल गोंड़ घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने कोतवाली थाने में कमल गोंड़ की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कमल की लाश को तलाश करने के लिए गोताखोर को तालाब में उतारा। अब यह गोताखोर भी आज दोपहर करीब 2 बजे से बाहर नहीं निकला है आशंका है कि कमल और कल्लू तालाब में ही किसी गहरे स्थान या जलकुंभी में फंसे होंगे। शाम होने की वजह से अंधेरे में अब इन्हें तलाशना और भी मुश्किल होने लगा है। कमल और कल्लू के परिजन तालाब के किनारे अब तक इनके निकलने के इंतजार में बैठे हैं।