Saturday, May 10, 2025
Homeकोरबाएनटीपीसी प्रबंधन के रवैये से कामगारों में आक्रोश, मेन गेट पर ताला...

एनटीपीसी प्रबंधन के रवैये से कामगारों में आक्रोश, मेन गेट पर ताला जड़ने से हुए हलाकान…

कोरबा (खटपट न्यूज)। एनटीपीसी द्वारा गेट के बंद कर दिए जाने से मजदूर और सफाईकर्मी काम पर नहीं जा सके। एनटीपीसी की इस हरकत से परेशान मजदूरों ने कोरबा-कटघोरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। मजदूरों ने कहा कि दिवाली त्योहार पर उन्हें वेतन लेना है, लेकिन एनटीपीसी ने गेट ही बंद कर रखा है।
एनटीपीसी टाउनशिप में कार्यरत मजदूर सुबह काम पर पहुंचे तो टाउनशिप का गेट बंद मिला। इसके चलते काम करने पहुंचे मजदूर और सफाई कर्मी अपना काम नहीं कर पाए। एनटीपीसी टाउनशिप प्रबंधन द्वारा गेट बंद किए जाने से नाराज मजदूर और सफाईकर्मी गेट के सामने कोरबा-कटघोरा मार्ग पर चक्काजाम आंदोलन शुरू कर दिया वहीं मजदूरों का कहना है कि सामने दिवाली त्योहार है, हम मजदूरों को वेतन लेना था। लेकिन एनटीपीसी प्रबंधन ने गेट बंद कर दिया है। इसके चलते उन्हें वेतन भी नहीं मिल पाएगा। ऐसे में वे त्योहार कैस मना पाएंगे। एनटीपीसी प्रबंधन ने हमारे समक्ष विकट समस्या खड़ी कर दी है। इसके चलते ही हमें चक्काजाम करना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments